सीएम धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन” को साकार करने के पथ पर अग्रसर एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाते हुए जिले के सभी थाना प्रभारियों एवं एएनटीएफ, एसओजी टीम को नशे के सौदागरों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। जिस क्रम में पुलिस टीमों द्वारा नशे के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए लगातार नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा रहा है। कल दिनांक 22 मई की रात सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस टीम द्वारा IMPCL फैक्ट्री के पास निकट मोहान चैक पोस्ट पर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान सौराल की ओर आ रही एक सफेद कार को रुकने का इशारा किया तो चालक अंधेरे का फायदा उठाकर चाबी लेकर भाग गया, परन्तु बगल की सीट में बैठे युवक को पुलिस टीम ने पकड़ लिया। वाहन संख्या UK18TA-1777 अर्टिगा को चैक किया गया तो पिछली सीट व डिग्गी में रखे कट्टों के बारे में पूछा तो घरेलू सामान बता रहा था। शक होने पर कट्टों को खोलकर देखा तो गांजा निकला। तत्पश्चात अमन चौधरी उम्र 25 वर्ष पुत्र स्व नासिर हुसैन नि० लक्ष्मीपुर पट्टी कोतवाली काशीपुर, (ऊधम सिंह नगर) के कब्जे से 09 कट्टों में 84.075 किलोग्राम अवैध गांजा (कुल कीमत 21,01,875 रुपए )बरामद होने पर गिरफ्तार करते हुए, थाना भतरौजखान में एफ0आई0आर0 नंबर 19/25 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है। कार को सीज किया गया। फरार अभियुक्त अर्जुन उर्फ मोहित उर्फ नितिन निवासी धनौरी कोतवाली काशीपुर (उधम सिंह नगर) की तलाश जारी है, जल्द ही गिरफ्त में होगा। साथ ही एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा पुलिस टीम को ₹5000 के इनाम से पुरस्कृत किया गया।
