उत्तराखंड : ऊधमसिंह नगर में आयोजित राज्य स्तरीय जूजित्सु प्रतियोगिता 2024 में नेशनल कराटे एकेडमी अल्मोड़ा के खिलाड़ियों का जलुवा रहा प्रतियोगिता में चिराग बोरा ने प्रथम व अमन प्रसाद ने दूसरा स्थान, ताइक्वांडो के छात्र यश साह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।जूजित्सु के कोच यशपाल भट्ट ने बताया कि जिला क्रीड़ा अधिकारी ऊधमसिंह नगर में राज्य स्तरीय जूजित्सु प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 14 सितंबर से 16 सितंबर 2024 तक (श्री मनोज सरकार, स्पोर्ट्स स्टेडियम रूद्रपुर) ऊधमसिंह नगर में खेला गया था। जिसमें अल्मोड़ा जिले के दस छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। सभी छात्रों ने उत्कृष्ट प्रर्दशन किया। नेशनल कराटे एकडमी अल्मोड़ा के छात्र चिराग बोरा ने स्वर्ण पदक (प्रथम स्थान) अंडर-18 (-55भार वर्ग) व अमन प्रसाद ने रजत पदक (द्वितीय स्थान) अंडर-21 (-62भार वर्ग), ताइक्वांडो के छात्र यश साह ने स्वर्ण पदक (प्रथम स्थान) अंडर-16 (-42भार वर्ग) प्राप्त किया। दिव्यांश, निर्मल शाह, कार्तिक बोरा, वंश बोरा, ध्रुव अग्रवाल, मानस बगड़वाल, नीतीश कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।इस उपलक्ष्य में सतीश जोशी (एशियन कोच एवं रैफरी), प्रज्ञा जोशी (एशियन पदक विजेता खिलाड़ी), नेशनल खिलाड़ी निलेश जोशी, सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी शअरूण बग्याल, अल्मोड़ा ताइक्वांडो कोच कमल जोशी, जूजित्सू कोच यशपाल भट्ट ने सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की।