अल्मोड़ा: कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अल्मोड़ा जिला संक्रमण के मामले में कुमाऊं के चार पर्वतीय जिलों में टॉप पर है। पिथौरागढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8, बागेश्वर में 6, चंपावत में 6 है और अल्मोड़ा में शुक्रवार को भी जिले में तीन और मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। तीन नए मरीज मिलने के साथ ही अब एक्टिव मरीजों की संख्या 18 पहुंच गई है।
हर रोज दो से तीन नए संक्रमण के मामले
आपको बता दें कि अल्मोड़ा में पिछले हफ्ते बृहस्पतिवार को संक्रमण का पहला मामला सामने आया था। इसकी रफ्तार इतनी तेज है कि यहां एक सप्ताह बाद ही संक्रमितों की संख्या 18 पहुंच गई है। हर रोज दो से तीन नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन इससे निपटने की सभी तैयारी पूरी होने के दावे कर रहा है। बावजूद इसके जिले की सीमा पर अभी तक जांच शुरू नहीं हो सकी है।