अल्मोड़ा नगर में चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में आज मंगलवार को सदस्यों ने एकत्रित होकर डीडीए के विरोध में साप्ताहिक धरना देते हुए प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए डीडीए के समाप्त नहीं होने तक डटे रहने की चेतावनी दी।
निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा-
जिला विकास प्राधिकरण पहाड़ी क्षेत्रों के कतई अनुकूल नहीं है। यहां के लोगों को इससे कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। समिति इसे हटाने की लंबे समय से मांग कर रही है, ले अनुरूप चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में प्रदर्शन किया। डीडीए के खिलाफ विरोध जताया। कहा कि डीडीए पहाड़ी क्षेत्र के अनुरूप नहीं है। सरकार से डीडीए वापस लेने की मांग की। यहां चंद्रशेखर सिंह बनकोटी, शंकर दत्त भट्ट, चंद्रमणि भट्ट, हेम चंद्र तिवारी, प्रतेश पांडे, रोबिन मनोज भंडारी, तारा चंद्र जोशी महेश चंद्र आर्या, प्रताप सिंह सत्याल, एमसी कांडपाल, शहाबुद्दीन, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, हेम चंद्र जोशी आदि रहे।