एसएसपी श्री देवेन्द्र पींचा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को मानसून, पर्यटन सीजन के दृष्टिगत यातायायात नियमों का उल्लघंन करने वाले व जनपद में निवासरत बाहरी लोगों का वृहद सत्यापन अभियान चलाकर संदिग्धों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के दिए गए सख्त निर्देशों के तहत सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार के नेतृत्व में द्वाराहाट पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान बिना सत्यापन कर्मचारी रखने वाले 01 बैण्ड संचालक के विरुद्ध धारा 83 पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही कर पांच हज़ार रुपये का नगद चालान किया गया। इसके अतिरिक्त वाहन चेकिंग के दौरान एक कार चालक द्वारा कार की खिड़कियों के शीशों पर काली फिल्म लगायी हुई थी, जिसको मौके पर निकालकर चालक के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई। साथ ही वाहन चालक को सख्त हिदायत दी कि इस तरह से शीशों पर काली फिल्म का प्रयोग न करें।
