अल्मोड़ा नगर के गंगोला मोहल्ला में आज रविवार को निवर्तमान सभासद के घर में एक नाग प्रजाति का सांप घुस आया। जिसकी सूचना मौके पर पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता परितोष जोशी द्वारा वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम को दी गयी। सूचना मिलते ही वन विभाग के वन आरक्षी राहुल मनराल और श्रमिक नीरज नेगी मौके पर पहुंचे और सांप का सफल रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया गया।
इस रेस्क्यू के उपरांत वहां के लोगों द्वारा वन विभाग का आभार जताया। आभार जताने वालों में परितोष जोशी, निवर्तमान सभासद अमित साह मोनू, निवर्तमान सभासद दीपा साह, दीपक साह, गोलू भट्ट, मनी पांडे, राजेंद्र चौधरी, वकुल साह, शुभम वर्मा, कमल साह, पवन कपिल, चेतन साह, मोहन जोशी, सानू साह, आदि लोग रहे।
