अल्मोड़ा जिले में रानीखेत के नई बस्ती क्षेत्र में एक तेंदुआ अपने बच्चे के साथ देर रात करीब 12 बजे सीसीटीवी में कैद हुआ है। तेंदुए की चहलकदमी से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। सीसीटीवी फूटेज के अंदर तेंदुआ मकान के आंगन की ओर आते दिखाई दे रहा है। नई बस्ती के लोगों ने वन विभाग से गश्त बढ़ाने की मांग की है। रेंजर तापस मिश्रा ने बताया कि टीम को मौके पर भेजा जाएगा। जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी। लोगों से अपील है कि सतर्क रहें। रात के समय अकेले घर से बाहर न निकलें और बच्चों को विशेष रूप से घर के भीतर ही रखें।
