
अल्मोड़ा रात्रि के 9:30 बजे पुलिस को सूचना मिली की देघाट के जैखाल गांव में एक दो मंजिला मकान में भीषण आग लग गई है।घटनास्थल देघाट थाने से लगभग 14 किलोमीटर दूरी पर था।थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत तत्काल पुलिस बल को लेकर जैखाल गांव पहुंचे, एक दो मंजिला मकान में भीषण आग लगी हुई थी जिससे पूरी बाखली खतरे की जद में आ गई थी।देघाट पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की सहायता लेकर लगातार 3 घंटे तक कड़ी मशक्कत और बहादुरी से कार्य करते हुए देर रात्रि भीषण आग को बुझाने में सफलता पाई। पहाड़ी क्षेत्रों में परिस्थितियां विषम रहती हैं, जिससे आग बुझाने में पुलिस टीम व ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा,बाल्टियों से पानी लाकर छत तक पहुंचाया।
इस मकान में दो बुजुर्ग और उनकी बहू रहते थे, मकान में आग लगने पर आसपास के लोगों ने तीनों को बाहर निकाल लिया था।मकान के अंदर लकड़ी और सामान पूरी तरीके से जल चुका है, किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।आग शॉट सर्किट से लगना बताया जा रहा है।