महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आज अंतरराष्ट्रीय महावारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर उदय शंकर नाट्य अकादमी में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य की मौजूदगी में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महिला माहवारी स्वच्छता के विषय में जागरूकता बढ़ाने हेतु विषय विशेषज्ञों ने उपस्थित किशोरियों एवं महिलाओं को विभिन्न जानकारियां दी।

किशोरियों से इस विषय को लेकर उनके सवालों का जवाब दिया तथा व्यक्तिगत स्वच्छता के संबंध में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। कार्यक्रम में पहुंची कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महावारी स्वच्छता दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि महिलाओं और हमारी बालिकाओं को इस प्राकृतिक क्रिया के बारे में विभिन्न जानकारियां हों, वें जागरूक हों और इस विषय को लेकर लोगों में व्याप्त भ्रांतियों का उन्मूलन हो। यह शर्म का विषय नहीं है और न ही स्वयं को अशुद्ध समझने का विषय है।

इस अवधि में सभी को अपनी स्वच्छता के प्रति संवेदनशील रहना चाहिए तथा स्वयं का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने समाज का आव्हान करते हुए कहा कि हम आधुनिक समय में इस विषय को लेकर अपने मन में घृणा न रखें बल्कि प्रकृति की नियति को स्वीकार करें एवं महिलाओं को सम्मान दें। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने भी इस विषय को लेकर अपने विचार रखे और महावारी को लेकर विभिन्न पहलुओं पर बात की साथ ही इसके वैज्ञानिक महत्व को बताया।

कार्यक्रम में संस्कृति विभाग के कलाकारों ने लोक संस्कृति की विभिन्न छटाओं से वाहवाही लूटी साथ ही राजकीय बालिका गृह बख की किशोरियों ने स्वागत गीत एवं वंदना से सभी को मोहित किया। इस कार्यक्रम का संचालन मीता उपाध्याय ने किया।
