अल्मोड़ा- नवदुर्गा महोत्सव समिति, चौघानपाटा अल्मोड़ा द्वारा आयोजित दुर्गा महोत्सव का मंगल कलश शोभायात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। कलश यात्रा चौघानपाटा से सिद्धि नौले से पवित्र जल लेकर पुनः चौघानपाटा पांडाल तक आई । क्षेत्रवासियों व समिति सदस्यों के साथ बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा और छोलिया नृतकों के साथ मां के जयकारों के उदघोष के साथ शोभायात्रा निकाली।तत्पश्चात दुर्गा पांडाल के दरबार में आचार्य द्वारा मुख्य यजमान के हाथों लोक कल्याण हेतु , गणेश पूजन,दीप पूजन, मात्रिका पूजन, पुण्यावाचन, कलश स्थापना, नवग्रह प्राण-प्रतिष्ठा, माँ दुर्गा की मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा, की गई ।सिमिती ने बताया की नवम दिन तक पूजा और भजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । जो इस प्रकार है।आगामी 9 दिनों तक ये रहेंगे कार्यक्रम:प्रातः 6 से 8 बजे: पंचांग कर्म, देवी पाठ, और आरती संध्या 4 से 6 बजे: सांस्कृतिक कार्यक्रम रात्रि 9 से 12 बजे: भजन संध्या (आमंत्रित कलाकारों द्वारा) साथ ही, संध्या 6 से 8 बजे आचार्य राजेश जोशी द्वारा सत्संग, देवी महात्मा, और महाआरती का आयोजन किया जाएगा।