अल्मोड़ा जिले के भैसियाछाना ब्लॉक मुख्यालय के तक्षशिला पब्लिक स्कूल बाढेछीना में आज आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग के तत्वावधान में एवं जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी अल्मोड़ा डॉ गणेश उपाध्याय के निर्देशानुसार, एक भव्य ब्लॉक स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा का दीप प्रज्वलन कर गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ हुआ। इसके पश्चात प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों हरीश जोशी, मनोज बिष्ट,निर्मला एवं गीतांजलि द्वारा विभिन्न योग आसनों एवं प्राणायाम की विधियों का कॉमन योग प्रोटोकाल के अंतर्गत सामुहिक अभ्यास कराया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा अध्यक्ष अल्मोड़ा एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रवि रौतेला एवं ब्लॉक भैसियाछाना के खण्ड विकास अधिकारी ललित कुमार, बीजेपी जिला महामंत्री धर्मेन्द्र बिष्ट, बीजेपी अल्मोड़ा नगर मंडल अध्यक्ष विनीत बिष्ट, पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरीश बनौला ने संबोधित किया, तहसील कार्यालय एवं ब्लॉक कार्यालय के साथ -साथ समस्त विभागों के कार्मिकों, रा. ई. का. बाढेछीना और अन्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं शिक्षकों और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य संचालक जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ गणेश उपाध्याय द्वारा जानकारी दी गई कि निकट भविष्य में भी इस प्रकार के योग कार्यक्रमों का आयोजन नियमित रूप से किया जाएगा, ताकि जनसामान्य में योग के प्रति जागरूकता बनी रहे, साथ ही 21 जून को आयोजित किये जाने वाले विश्व योग दिवस 2025 का आयोजन अल्मोड़ा जिले में भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की नोडल चिकित्साधिकारी डॉ मुकेश मोल्फा ने योगकार्यक्रम में प्रतिभागियों का आभार प्रकट करते हुए योग को अपने अमूल्य जीवन में आत्मसात करने हेतु आह्वान किया गया।
