
अल्मोड़ा-एल आर साह सड़क के गढ्ढे भरने एवं नालियों की व्यवस्था दुरूस्त करने की मांग को लेकर आज नगर निगम के पार्षदों का एक शिष्टमंडल लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता हर्षित गुप्ता से मिला।पार्षदों ने बदहाल पड़ी एल आर साह रोड के सुधारीकरण एवं नालियों के निर्माण की मांग की।इस अवसर पर पार्षद अमित साह मोनू ने कहा कि नगर की मुख्य एल आर साह रोड आज बदहाल स्थिति में पड़ी है।सड़क में अनेक जगह गड्ढे हैं तथा नालियां क्षतिग्रस्त होने के कारण सड़क अत्यधिक संकुचित होती जा रही है। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम विभाग तत्कालीन राहत देते हुए सड़क के गढ्ढों को भरने का कार्य करें।इसके बाद एक विस्तृत रूपरेखा बनाकर सड़क के किनारे पक्की नालियों का निर्माण कर इसमें लोहे की जालियां लगाए ताकि सड़क चौड़ी हो सके। पार्षद अमित साह मोनू ने कहा कि सड़क के संकुचित होने एवं नालियों के क्षतिग्रस्त होने के कारण लगातार यहां पर जाम जैसी स्थिति बन रही है और आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।पार्षद श्याम पाण्डे ने कहा कि माल रोड में होटल शिखर से जाखन देवी तक कलमठ बंद है और सड़क में भी काफी गड्ढे हैं। उन्होंने अधिशासी अभियंता से निवेदन किया कि गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए एक ठोस योजना अल्मोड़ा नगर की इन सड़कों के लिए बनाएं जिससे सड़क तो सुधरे ही साथ ही सड़क किनारे नालियां बेहतर ढंग से बने और इनको लोहे की जालियों से कवर किया जाए जिससे कि सड़क भी चौड़ी होगी और जो जाम की जैसी स्थिति बन रही है उससे भी जनता को निजात मिलेगी।इसके साथ ही पार्षद अमित साह मोनू ने कहा कि पार्षद विभाग के हर सहयोग के लिए खड़े हैं लेकिन जनता को समस्याओं से निजात देने के लिए भी विभाग अपने स्तर से पूरा प्रयास करे। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा एक सांस्कृतिक नगरी है इसको स्वच्छ,सुंदर एवं बेहतरीन बनाना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।उन्होंने कहा कि पाषर्दगण लगातार अल्मोड़ा नगर की सड़कों,सफाई व्यवस्था,पेयजल व्यवस्था,स्वास्थ्य व्यवस्था इत्यादि के लिए संघर्षरत हैं तथा आम जनता का भी इसमें उन्हें सहयोग मिल रहा है।उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा को एक बेहतर नगर बनाने के लिए पुरजोर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से हम सभी की मेहनत रंग लाएगी और जो हमारा नगर अल्मोड़ा है आने वाले समय में विकासशील नगरों में शामिल होगा।ज्ञापन सौंपने वालों में पार्षद अमित साह मोनू,पार्षद श्याम पांडे,पार्षद अभिषेक जोशी,पार्षद अर्जुन बिष्ट, पूर्व सभासद कैलाश गुरूरानी, पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष ललित मेहता आदि शामिल रहे।