अल्मोड़ा। कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने बंद घर में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर चोर को बिहार के शिवान जिले से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चोरी किया गया सोना, नकदी और अन्य सामान बरामद किया है।
मामले का विवरण दिनांक 18 दिसंबर 2025 को थपलिया, अल्मोड़ा निवासी महेन्द्र देवड़ी सिंह देवड़ी ने कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर दी थी कि परिवार की अनुपस्थिति में अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर का ताला तोड़कर सोने के आभूषण व पर्स में रखे लगभग 16 हजार रुपये चोरी कर लिए गए। तहरीर के आधार पर कोतवाली अल्मोड़ा में एफआईआर संख्या 107/2025 भारतीय न्याय संहिता की धारा 305(ए) व 331(4) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा ने चोरी की घटना का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए। सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज का गहन अवलोकन एवं सघन सुरागरसी-पतारसी के बाद दिनांक 31 दिसंबर 2025 को अभियुक्त संजय तिवारी को शिवान, बिहार से गिरफ्तार किया।
अभियुक्त की निशानदेही पर 07 ग्राम सोना, 4010 रुपये नकद तथा 02 कंबल बरामद किए गए।
बरामदगी के आधार पर मामले में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
संजय तिवारी (49 वर्ष)पुत्र स्वर्गीय जगन्नाथ तिवारी निवासी – नथनपुर, थाना गौतमनगर, जिला शिवान (बिहार)
