अल्मोड़ा जिले से लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान हेतु पोलिंग पार्टियों का पहला दल रवाना हो गया है। वहीं आज दिनांक 18 अप्रैल गुरुवार को दूसरे दिन जिले की छह विधानसभाओं के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हुई। बूथों में रवाना होने से पहले कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पहले दिन 604 कर्मचारियों ने मतदान किया। जबकि गुरुवार को सुबह सात बजे से पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया जारी है।