अल्मोड़ा जिले के 13 परीक्षा केंद्रों में बीते रविवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) की तरफ से जिले के अधिशासी अधिकारी, कर और राजस्व निरीक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। जिले में पंजीकृत 7,104 अभ्यर्थियों में से 4,753 ने परीक्षा दी जबकि 2,351 अनुपस्थित रहे। इस बारे मे जानकारी देते हुए सीईओ अंबा दत्त बलोदी ने बताया कि यह परीक्षा दो पालियों में हुई। पहली पाली में सुबह नौ से 11 बजे और दूसरी पाली में दोपहर एक से चार बजे तक परीक्षा हुई। सभी परीक्षा केंद्रों में पुलिस ने परीक्षार्थियों की तलाशी ली। सुरक्षा के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों में पुलिस बल तैनात रहा। पहली पाली में कुल 3,552 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 2,379 ने परीक्षा दी जबकि 1,173 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में पंजीकृत 3,552 अभ्यर्थियों में से 2,374 ने परीक्षा दी जबकि 1,178 अनुपस्थित रहे।