अल्मोड़ा नगर में रविवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से जिले के अटल उत्कृष्ट जीआईसी अल्मोड़ा, जीजीआईसी अल्मोड़ा, रैमजे इंटर कॉलेज अल्मोड़ा, अल्मोड़ा इंटर कॉलेज अल्मोड़ा, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय लोअर कैंपस कैंपस, मिडिल कैंपस, अपर कैंपस सहित कुल सात परीक्षा केंद्रों पर सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा का आयोजन किया गया। सुबह 9 बजकर 30 मिनट से 11 बजकर 30 मिनट और 2 बजकर 30 मिनट से शाम 4 बजकर 30 मिनट तक दो पालियों में हुई इस परीक्षा में कुल 1676 अभ्यर्थी शामिल हुए। पहली पाली में पंजीकृत 1599 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 840 ने परीक्षा दी जबकि 759 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में पंजीकृत 1599 अभ्यर्थियों में से 836 ने परीक्षा दी जबकि 763 अनुपस्थित रहे। परीक्षा से पहले पर्यवेक्षक विनीत कुमार तोमर ने सुबह परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
