आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसाद में जानवरों की चर्बी और मछली के तेल के इस्तेमाल मामले में केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की है । आपको बता दे की केंद्र ने कहा है कि मामले की जांच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी तिरुमला तिरुपति देवस्थानम टीडी ने घी की गुणवत्ता की जांच के लिए चार सदस्य समिति बनाई है। केंद्रीय खाद्य मंत्री पहलाद जोशी ने भी विस्तृत रिपोर्ट तलब की है ,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बताया कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से बात कर पूरी रिपोर्ट मांगी गई है अगर मिलावट की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट भी तलफ की गई है भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के मानकों के अनुसार इसमें जांच होगी अगर जांच में आरोप सही साबित होते हैं तो दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए नीति बनाने पर चर्चा होगी और कहा की सरकार मामले को गंभीरता से ले रही है ।