आज पश्चिम बंगाल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दौरे पर हैं। इस दौरान पश्चिम बंगाल के बीरभूम में अराजक तत्व किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे। बीरभूम की मुरारी थाना पुलिस ने इन विस्फोटकों से भरी एक कार को जब्त किया है। इस कार के अंदर से जिलेटिन की छड़ों के 17 बक्से बरामद हुए हैं। प्रत्येक बक्से में 200 छड़ें हैं और यह सभी छड़ें विस्फोट के लिए तैयार स्थिति में हैं। आज पश्चिम बंगाल में हो रहे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को देखते हुए विस्फोटकों की यह बरामदगी बेहद अहम मानी जा रही है।
इतने बड़े पैमाने पर विस्फोटकों की बरामदगी से मचा हड़कंप
इसी कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर केंद्रीय गृहमंत्री शुक्रवार को पश्चिम बंगाल पहुंच रहे हैं। उससे पहले बुधवार को इतने बड़े पैमाने पर विस्फोटकों की बरामदगी से हड़कंप मच गया है। पुलिस अब यह पता करने की कोशिश कर रही है कि इन विस्फोटकों का कहां और कैसे इस्तेमाल होना था और इन्हें यहां कौन लाया। पुलिस के मुताबिक गुरुवार की दोपहर पुलिस को गुसलारा बाईपास पर सड़क के किनारे एक स्कार्पियो कार के लावारिश खड़ी होने की सूचना मिली थी। बताया गया था कि यह कार बीते 24 घंटे से खड़ी है और किसी ने भी इस कार की सुध नहीं ली है। इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार की जांच कराई। अंदर संदिग्ध बक्से नजर आने पर बम स्क्वायड को बुलाया गया। जिसके बाद पता चला कि इन सभी बक्सों में जिलेटिन की छड़ें भरी हैं। पुलिस ने कार और इन विस्फोटकों को जब्त कर लिया है। पुलिस के मुताबिक अब तक साफ नहीं हो सका है कि यह कार किसकी है और ना ही अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी हो सकी है। फिलहाल पुलिस कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के अधार पर गाड़ी मालिक के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है।