अल्मोड़ा : शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है। ऐसे में पूरे देश में नवरात्रि के नौ दिनों में मां के नौ रूपों की पूजा- अर्चना की जाती है। 5 अक्टूबर यानी आज नवरात्रि का तीसरा दिन है। नवरात्रि के तीसरे दिन मां के तृतीय स्वरूप माता चंद्रघंटा की पूजा- अर्चना की जाती है। माता चंद्रघंटा के मस्तक पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र बना हुआ है, जिस वजह से भक्त मां को चंद्रघंटा कहते हैं । माना जाता है मां ने अपने भक्तों के दुखों को दूर करने के लिए हाथों में त्रिशूल, तलवार और गदा रखा हुआ है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माता चंद्रघंटा को राक्षसों की वध करने वाला कहा जाता है। सारी मनोकामना पूरी करती है।