उत्तराखंड: दिल्ली से दोस्तों के साथ हरिद्वार-ऋषिकेश घूमने आए युवक की हत्या के मामले का खुलासा हो गया है। युवक की हत्या उसके दोस्तों ने ही की थी। हत्या के बाद आरोपियों ने युवक के शव को गंगनहर में फेंक दिया था।
आकाश के बारे में पूछा तो वे ठीक से जवाब नहीं दे सके
जानकारी के मुताबिक आकाश शर्मा(23) निवासी 701 – ई ब्लॉक वाइल डेयरी, कुतुब विहार, दक्षिण पश्चिमी दिल्ली, 19 जून को अपने चार दोस्तों के साथ उत्तराखंड घूमने आया था। जब उसके दोस्त वापस दिल्ली पहुंचे तो आकाश उनके साथ नहीं था। परिजनों ने आकाश के बारे में पूछा तो वे ठीक से जवाब नहीं दे सके। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस द्वारा सख्ती से पुछताछ करने पर युवकों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।
दोनों हाथ पीछे बांधे और मंगलौर के पास गंगनहर में फेंका
आरोपियों ने बताया कि हरिद्वार से लौटते समय उनका रास्ते में किसी बात को लेकर आकाश शर्मा से झगड़ा हो गया था। जिसके बाद उन्होंने लोहे की रॉड से उसके सिर पर हमला कर आकाश को मौत के घाट उतार दिया। बाद में उन्होंने आकाश के दोनों हाथ पीछे बांधे और मंगलौर के पास गंगनहर में फेंक दिया। शनिवार को दिल्ली पुलिस की एक टीम मंगलौर पहुंची। स्थानीय पुलिस की मदद से शव बरामद किया गया।