हवालबाग विकासखंड के ग्राम पंचायत सैनार निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक यहां चौली में स्थित एक धर्मकांटे में वेट ब्रिज मशीन में काम करता था। शनिवार रात कंपनी के कर्मचारी व अन्य लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सैनार गांव निवासी देवेंद्र (35) पुत्र स्व. सोबन सिंह चौसली में स्थित धर्मकांटे में वेट ब्रिज मशीन में काम करता था। इन दिनों उसकी रात की ड्यूटी थी । अन्य दिनों की तरह शनिवार को भी वह डयूटी में गया था। रात करीब तीन बजे जब एक वाहन वजन के लिए पहुंचा तो कंपनी के सुपरवाइजर ने देवेंद्र को उठाने के लिए बोला, लेकिन वह नहीं उठा। कई बार आवाज देने के बाद भी जब देवेंद्र नहीं उठा तो सुपरवाइजर को सक हुआ। उसने पास जाकर देखा तो वह बेसुध पड़ा था। आनन-फानन में कर्मचारी व स्थानीय लोग देवेंद्र को कंपनी के वाहन से बेस अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, प्रभारी बेस चौकी कृष्ण कुमार ने बताया कि पोस्मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। जिसके बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।