आज युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस जागेश्वर ललित सतवाल के नेतृत्व मैं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का पुतला जलाया गया। और जमकर नारे बाजी की
आप को बता दे की उत्तराखण्ड के पूर्व सीएम त्रिवेंद सिंह रावत द्वारा महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देश भक्त बताए जाने पर युवा कांग्रेस ने पुतला दहन और नारे बाजी की,
ललित सतवाल ने कहा भाजपा का असली चेहरा फिर बेनकाब,उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने किया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान ।
राष्ट्रपिता के हत्यारे को राष्ट्रभक्त बोलना सिर्फ राष्ट्रपिता का नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र का अपमान है । लेकिन यह पहला मौका नहीं है।इससे पहले भी कई बार भाजपा के नेता महात्मा गांधी का अपमान कर चुके है । और सबसे शर्मनाक बात यह है कि जो प्रधानमंत्री देश और विदेश में गांधी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रवचन देते है । वो भाजपा नेताओं द्वारा किए जा रहे गांधी जी के अपमान पर खामोश रहते है ।
कार्यक्रम मैं छात्र संघ अध्यक्ष पंकज कार्की, रुचि कुटोला,बाल विक्रम सिंह रावत,पवन खेड़ा,धीरज गैलाकोटी,सुनील सिंह,लोकेश सुपयाल ,नितिन रावत,निर्मल रावत हर्षित दुर्गापाल,अमित बिष्ट,रक्षित शाह, मनोज बिष्ट, अमित नेगी,विपुल कार्की, प्रबल रौतेला,तारु जोशी, पुरन रौतेला, दिनेश पिल्कवाल,दीपेश कांडपाल आदि उपस्थित रहे।
