पिथौरागढ़ जिले में वन विभाग के सहयोग से जिले में विंग्स फाउंडेशन की ओर से बटरफ्लाई काउंट सीजन-4 अभियान चल रहा है। इस दौरान पिथौरागढ़ में दुनिया की सबसे छोटी तितली ग्रास ज्वेल मिली है। इसके अलावा भारत में मिलने वाली सबसे बड़ी तितली हिमालयन गोल्डन बर्ड विंग भी पिथौरागढ़ में पाई गई है।
तितलियों की 200 से अधिक प्रजातियों को देखा
आपको बता दें कि पिथौरागढ़ में विंग्स फाउंडेशन की ओर से बटरफ्लाई काउंट सीजन-4 अभियान चल रहा है। इस दौरान टीम को दुनिया की सबसे छोटी तितली ग्रास ज्वेल और सबसे बड़ी तितली गोल्डन बर्ड विंग मुनस्यारी में देखने को मिली है। फियेरा ट्रोक्यालस जिसे ग्रास ज्वेल के नाम से जाना जाता है। यह दुनिया की सबसे छोटी तितली है। इसका आकार 15 से 22 एमएम होता है। उड़ान बेहद धीमी रहती है। यह अधिकतर सूखे क्षेत्रों और खुले मैदान में मिलती है। देखने में यह बहुत छोटी होती है लेकिन इसकी खूबसूरती इसे करीब से देखने से पता चलती है। यह हजार फीट नीचे वाले स्थानों पर मिलती है। बात करें गोल्डन बर्ड विंग की तो यह तितली 2020 में डीडीहाट में देखी गई थी जो मादा थी। इस अभियान के दौरान टीम ने अभी तक तितलियों की 200 से अधिक प्रजातियों को देखा है। गोल्डन बर्ड विंग मादा 194 एमएम की होती है जबकि नर करीब 106 एमएम होता है।