वनडे विश्व कप 2023 मे टीम इंडिया से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है टीम इंडिया ने अपना पहला मैच भले ही जीत लिया हो, लेकिन भारतीय टीम की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दरसल टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी शुभमन गिल डेंगू से पीड़ित चल रहे है जिसकी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेल पाए थे। और अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से भी बाहर हो चुके हैं। अब ऐसा बताया जा रहा है की गिल का पाकिस्तान के खिलाफ खेलना भी मुश्किल है। अगर भारत अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाफ भी जीत हासिल करता है तो गिल लंबे समय के लिए टीम से बाहर हो सकते हैं। शुभमन गिल अब तक मैच खेलने के लिए फिट नहीं हुए हैं। गिल डेंगू से पीड़ित हैं और उनके खून में प्लेटलेट की कमी हो गई थी। इसके बाद उन्हें चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अब मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सुभम गिल को चेन्नई के कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, क्योंकि उनके खून में 1,00,000 से कम प्लेटलेट की कमी हो गई थी। अगर ऐसा है तो पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी गिल का खेलना मुश्किल है।