वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने वैश्विक महामारी के तौर पर कोरोना के खत्म होने का ऐलान किया है। डब्ल्यूएचओ के अध्यक्ष टेड्रोस अदनोम घेब्रेयस ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि कोरोना अब वैश्विक हेल्थ इमरजेंसी के रूप में खत्म हो चुका है।
इसका मतलब यह नहीं है कि कोरोना पूरी तरह से खत्म
डब्ल्यूएचओ के अध्यक्ष टेड्रोस अदनोम घेब्रेयस ने कहा कि कल संगठन की इमरजेंसी समिति की 15वीं बैठक हुई। मुझे यह बताया गया कि अब पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी के तौर पर कोरोना के खत्म होने का ऐलान कर देना चाहिए। मैंने उनकी सलाह स्वीकार कर ली। इसलिए अब बड़ी उम्मीद के साथ मैं ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी के तौर पर कोरोना के खत्म होने का ऐलान करता हूं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोरोना पूरी तरह से खत्म हो गया है। बता दें कि डब्ल्यूएचओ ने 30 जनवरी 2020 को कोरोना को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया था। कोरोना से अब तक दुनियाभर में लगभग 70 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।