अल्मोड़ा | सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने लंबित बिलों का भुगतान नहीं होने पर गुरुवार को बैठक कर नाराजगी जताई। सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। शीघ्र बिलों का भुगतान नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने की चेतावनी दी। पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति ने गुरुवार को नंदादेवी मंदिर परिसर में बैठक की। समिति के अध्यक्ष संजय साह ने कहा कि गल्ला विक्रेताओं के लंबित बिलों का भुगतान 13 माह से नहीं किया गया है। एक महीने में उनके बिलों के भुगतान का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब तक समस्या जस की तस बनी है। इससे वह आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। जल्द लंबित बिलों का भुगतान नहीं किया गया तो, समस्त गल्ला विक्रेता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इसकी समस्त जिम्मेदारी विभाग की होगी।बैठक में केशर खनी, दिनेश गोयल, मनोज वर्मा, अभय साह, प्रकाश भट्ट, संदीप नंदा, दीपक साह, पान सिंह, प्रमोद कुमार, विपिन तिवारी, नारायण सिंह, राजेंद्र लटवाल, बिशन, हेमा पांडे, पूरन मेहरा, गोविंद फर्त्याल, भूपाल सिंह, इंदर डसीला, नवीन सुयाल, देवेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।