उत्तराखंड में मौसम करवट लेते नजर आ रहा है । ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फ बारी के साथ बारिश जारी है । अल्मोड़ा में मौसम ने करवट ली है शुक्रवार की शाम से बारिश के साथ कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है साथ ही शनिवार की सुबह से बारिश जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज राज्य के सभी जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी एवं देहरादून में अधिक ऊंचाई वाली जगहों पर भारी बर्फबारी की संभावना है।