अल्मोड़ा नगर में बीते सोमवार को हुई बारिश की वजह से एक बार फिर तापमान में गिरावट आ गई है। पूरा दिन ठंडी ठंडी हवाओ के चलने से यहां के लोगों को ठिठुरन का एहसास हुआ। जबकि सुबह के समय न्यूनतम तापमान पांच डिग्री तक पहुंच गया। बीते कुछ दिनों से लगातार यहां के लोग पाले और ठंड की मार झेल रहे हैं।
सोमवार को नगर के साथ साथ जिले के कई स्थानों पर बारिश बरसी। जिसके चलते यहां ठंड में और ज़्यादा इजाफा हो गया है। सुबह बारिश के बाद दिन भर ठंडी हवाओं के चलने से लोग परेशान रहे। इस दौरान बादलों और सूरज के बीच आंख मिचौली का खेल चलता रहा। शाम के समय घन बादल छाने से लोगों की परेशानी बढ़ गई।
वहीं, जिले के बिनसर, कसार देवी, रानीखेत, मटेला और कोसी से लगे क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप जारी रहा। यहां तापमान में तीन से माइनस एक तक की गिरावट आ गई। लोगों को ठंड से बचने के लिए हीटर व अलावा का सहारा लेना पड़ रहा है।
