देहरादून। उत्तराखंड में नए साल के आगमन के साथ मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 29 दिसंबर तक मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन 30 और 31 दिसंबर तथा 1 जनवरी को पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिलों के कुछ हिस्सों में इन दिनों बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसके साथ ही प्रदेश के 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फ गिरने के आसार हैं।इधर, मैदानी इलाकों में कोहरे का असर बना हुआ है, जिससे ठंड बढ़ गई है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह और देर रात को घना कोहरा छाने से दृश्यता भी प्रभावित हो रही है।मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, वहीं मैदानी इलाकों में ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है
