उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 27 दिसंबर से मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई है। इस दौरान 27 और 28 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है, जबकि 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं।वहीं मैदानी क्षेत्रों में आज घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक दिसंबर माह में अब तक प्रदेश में कहीं भी बारिश दर्ज नहीं हुई है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पहाड़ी जिलों में मौसम में हलचल बढ़ सकती है। फिलहाल पहाड़ी इलाकों में दिन के समय धूप खिलने से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिल रही है।
