मौसम विभाग ने आज उत्तर से लेकर दक्षिण तक के कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
उत्तराखंड का मौसम-
उत्तराखंड में आज दोपहर में हवाओं के साथ बारिश से मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिनों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 3500 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तापमान के नीचे जाने के आसार हैं।
अल्मोड़ा का मौसम –
अल्मोड़ा में आज बारिश का पूर्वानुमान है। दोपहर में गर्जन के साथ बिजली गिरने और बारिश का अनुमान है। पिछले दिनों के मुकाबले आज ठंड में इजाफा होगा। न्यूनतम तापमान 12°C और अधिकतम 14°C तक रहेगा।