मौसम विभाग के अनुसार आने वाले समय में और ज्यादा तापमान बढ़ने की आशंका है। इस समय गर्मी से राहत की खबर सिर्फ उत्तर भारत के लिए है क्योंकि मौसम विभाग ने यहां पर बारिश का अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड का मौसम –
उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बुधवार को तेज गर्जना के साथ बिजली चमकने के आसार हैं। मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना है। मैदानी इलाकों में तापमान 38 डिग्री के पार पहुंच गया है। चिलचिलाती धूप होने से लोगों का गर्मी से बुरा हाल है। यह गर्मी अभी और बढ़ने की उम्मीद है।
अल्मोड़ा का मौसम –
आज अल्मोड़ा में दिन की शुरुआत तेज धूप से होगी। अपराह्न बाद हल्के बादल छाए रहेंगे। तेज हवाओं के साथ हल्की बौछारें पड़ने के भी आसार हैं। न्यूनतम तापमान 14°C और अधिकतम तापमान 28°C के आस-पास रहने का अनुमान है।