एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है। आज देश के कई हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है।
उत्तराखंड का मौसम –
आज पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम करवट बदल सकता है। पहाड़ों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा-बर्फबारी हो सकती है। जबकि, मैदानी क्षेत्रों में आमतौर पर आसमान साफ रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जनपदों के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा होने की आशंका है।
अल्मोड़ा का मौसम –
आज अल्मोड़ा में तेज धूप खिली रहेगी। अपराह्न बाद धूप के साथ हल्के बादल छाने के आसार हैं। न्यूनतम तापमान 23°C और अधिकतम तापमान 28°C के आस-पास रहने का अनुमान है।