मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होना शुरू हो गया है। अब बारिश से राहत मिलनी शुरू हो जाएगी। 9 मई तक पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरी तरह समाप्त होने का अनुमान है।
उत्तराखंड का मौसम –
उत्तराखंड में आज धूप खिली रहेगी। मैदानी इलाकों में बारिश से राहत मिलेगी। हालांकि पहाड़ी इलाकों के लिए मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है। देहरादून मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तराखंड में 9 मई तक बारिश का अलर्ट है। IMD के मुताबिक, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में हल्की बारिश की संभावना है।
अल्मोड़ा का मौसम –
आज अल्मोड़ा में धूप खिलने से मौसम सुहावना बना रहेगा। अपराह्न बाद हल्के बादलों के साथ धूप रहेगी। न्यूनतम तापमान 19°C और अधिकतम तापमान 25°C के आस-पास रहने का अनुमान है।