मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड में 26 मई तक आंधी-तूफान, ओलावृष्ट, बारिश और बर्फबारी की आशंका के चलते आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक ब्रिकम सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से अच्छी धूप होने के चलते तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोत्तरी हुई है। लेकिन 23 मई की शाम या रात से मौसम (uttarakhand weather) में बदलाव होने वाला है। कल से मौसम बदलने से रेन थंडर स्टार्म एक्टिविटी देखने को मिलेगी। जो कि आगामी 26 मई तक रहेगी।
चक्रवाती तूफान का अलर्ट भी जारी
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 23 से 27 मई तक चक्रवाती तूफान का अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली जनपदों और कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं- कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि राज्य के अन्य जनपद जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान लोगों से एहतियात बरतने की अपील की गई है। साथ ही अगले 4 दिन चार धाम यात्रा में आ रहे श्रद्धालुओं से विशेष सतर्क रहने की अपील की है। वही, 27 मई से मौसम साफ होने का अनुमान है।