बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन गया है। एक और जहां दक्षिण भारत में चक्रवाती तूफान मोका बढ़ रहा है वहीं, उत्तर भारत में ठंडी हवाओं का दौर जारी हैं। इसकी वजह से कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है।
उत्तराखंड का मौसम –
उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना है। कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ बिजली चमकेगी। मौसम विभाग की ओर से इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज पर्वतीय इलाकों के अलावा मैदानी इलाकों में भी कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।
अल्मोड़ा का मौसम –
आज अल्मोड़ा में मौसम साफ रहने का अनुमान है। अच्छी धूप के साथ दोपहर बाद तेज हवाएं चलने के आसार हैं। न्यूनतम तापमान 11°C और अधिकतम तापमान 22°C के आस-पास रहने का अनुमान है।