उत्तराखंड में आज सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया। जहां ऊंची चोटियों पर बर्फबारी देखने को मिली, वहीं कई जिलों में घने बादल छाए रहे। अल्मोड़ा में भी सुबह से ही मौसम का रुख बदला हुआ दिखाई दिया। पूरे क्षेत्र में बादल छाए रहने के कारण ठंड में इजाफा हुआ है, जिससे लोगों को ठिठुरन का एहसास हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले समय में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है।
