उत्तराखंड राज्य में एक फिर मौसम ने अपनी करवट बदली। पिथौरागढ़ सहित जिले के निचले हिस्सों में बीती रात में बारिश हुई। बारिश होने से यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आज 04 दिसंबर की सुबह से ही यहां आसमान में बदलो का जमावड़ा देखने के लिए मिल रहा है।
साथ ही मुनस्यारी, धारचूला की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। रुद्रपुर, खटीमा समेत कई जगह आज सुबह से ही बादल छाए हुए है। इसके अलावा चमोली जिले के नीती घाटी में और उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री में हुई बर्फबारी से तापमान में गिरावट देखने के लिए मिली है।
जिसकी वजह से यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं बर्फबारी के बाद यहां बेहद खूबसूरत नजारा दिखाई दिया। घाटी बर्फ से ढक गई है। वहीं यमुनोत्री धाम सहित आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी हुई जबकि बड़कोट तहसील क्षेत्र में बारिश का मौसम बना हुआ है।
