केरल के कोच्चि में देश की पहली वाटर मेट्रो का शुभारंभ होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की पहली वाटर मेट्रो का उद्घाटन कर 25 अप्रैल को इसे देश को समर्पित करेंगे।
कोच्चि के विकास और वृद्धि को मिलेगी नई गति
कोच्चि वाटर मेट्रो को लेकर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने राज्य की महत्वाकांक्षी परियोजना करार दिया है। उन्होंने कहा कि बंदरगाह शहर कोच्चि के विकास और वृद्धि को नई गति देगी। सीएम विजयन ने कहा कि यह कोच्चि और उसके आसपास के 10 द्वीपों को जोड़ने वाली केरल की महत्वाकांक्षी परियोजना है। कुल 78 इलेक्ट्रिक नौकाएं और 38 टर्मिनल के साथ केडब्ल्यूएम की लागत 1136.83 करोड़ है, जो केरल सरकार और केएफडब्ल्यू द्वारा वित्त पोषित है।