विवेकानन्द इ० का० रानीधारा अल्मोड़ा में आजादी की 76 वीं वर्षगाठ व 77 वा स्वतंत्रता दिवस बङे ही धूम धाम से मनाया गया ।स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालय के छात्रों ने प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल के नेतृत्व में नन्दा देवी प्रागंण से होते हुए मुख्य बाजार होते हुए रानीधारा स्कूल तक प्रभातफेरी का आयोजन किया ।प्रभातफेरी के दौरान विद्यालय का घोष व एन सी सी कैडेट्स का मार्च पास प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रहा । प्रभातफेरी करते हुए छात्र विद्यालय परिसर में एकत्र हुए ठीक 9 बजे विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल, मुख्य अतिथि प्रो० हामिद अंसारी व प्रबन्ध समिति के सदस्य श्री श्याम पांण्डे जी ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया । इस मौके पर छात्रों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर आजादी का जश्न मनाया । रंगारग कार्यक्रमों में ड्रामा, देशभक्ति गीत पहाड़ी गीत मुख्य आकर्षण के विन्दु रहे । इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों व शिक्षकों में खासा उत्साह देखने को मिला अन्त में छात्र छात्राओं में मिष्ठान वितरित किया गया ।
