अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही विक्टोरिया प्रीमियर लीग-2025 के चौथे दिन रोमांचक मुकाबले खेले गए। दिन का पहला मैच अल्मोड़ा क्रिकेटर्स और जे.आर. फाइटर्स के बीच हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अल्मोड़ा क्रिकेटर्स ने 20 ओवरों में 9 विकेट पर 189 रन बनाए। जवाब में जे.आर. फाइटर्स की टीम लक्ष्य के करीब पहुंचकर 8 विकेट पर 178 रन ही बना सकी और मुकाबला 11 रन से हार गई। इस मैच का मैन ऑफ द मैच अल्मोड़ा क्रिकेटर्स के संतोष जोशी बने, जिन्होंने 39 गेंदों में 62 रन की दमदार पारी खेली। दूसरे मैच में विक्टोरिया और गुरुड़ाबाज लायंस आमने-सामने हुए। टॉस जीतकर गुरुड़ाबाज लायंस ने पहले गेंदबाजी चुनी। विक्टोरिया ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 228 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लेकिन लायंस ने शानदार खेल दिखाते हुए 17.5 ओवर में ही 6 विकेट पर 234 रन बनाकर मैच 4 विकेट से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच सूरज सिंह बिष्ट रहे, जिन्होंने 26 गेंदों पर 66 रनों की तूफानी पारी खेली। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद धर्म जागरण समन्वय प्रांत संस्कृति प्रमुख अरविंद चंद्र जोशी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि जीवन में स्वस्थ रहने के लिए खेलों का महत्व सबसे अधिक है। मैच में अंपायर सत्येन्द्र कुमार सिंह और शमशाद अल्वी रहे, जबकि स्कोरर की जिम्मेदारी मयंक और अभय ने निभाई। उद्घोषणा अनिल टम्टा ने की और मैदान की देखरेख किशन लाल ने की। इस अवसर पर विक्टोरिया क्लब अध्यक्ष मनोज सिंह पवार, सचिव जगदीश चौहान, उपाध्यक्ष ललित कनवाल, कोषाध्यक्ष रोहित भट्ट समेत कई खेलप्रेमी मौजूद रहे।
