बुधवार को विक्टोरिया गोल्डन परिवार ने चन्द्रयान-3 के सफल लैंडिंग के उपलक्ष्य पर चौहानबाटा में मिष्ठान वितरण व भारत माता की जय के उदघोष के साथ खुशी व्यक्त की । इस कार्यक्रम में नीरज सिंह विष्ट , शुभम मेहरा, नितिन खोलिया, अमन , विशाल ,लक्षित चन्द्रा, विशाल कनवाल, विनय , भूमित ,रोहितं ,भीमा, शुभम मेहता, शिवांश नेगी, दिव्याश नेगी, राजू कार्की, आशुतोष सिहं विष्ट, अर्जित बोरा, सूरज वाणी, ललित सतवाल, गोपाल मेर ,जगदीश तिवारी, कमल मेहता, अंकुर , राहुत विष्ट,राहुल , सचिन राणा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।