गुजरात के वडोदरा जिले से जुडा एक बड़ा हादसा सामने आ रहा है। यहां आज बुधवार की सुबह करीब 7:30 बजे वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाले चार दशक पुराने गंभीरा पुल का 900 मीटर लंबा हिस्सा ढह जाने से कई वाहन नदी में गिर गए। जिसके चलते नौ लोगों की मौत हो गई। जबकि काई लोग घायल है। हादसे में घायल हुए लोगों को चिकित्सा सहायता प्रदान की गयी। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र, एनडीआरएफ की टीमें और अन्य प्रशासनिक व पुलिस टीमें मौके पर मौजूद हैं। बचाव अभियान जारी है। पुल टूटने से वडोदरा और आणंद के बीच यातायात बाधित हो गया है। पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए हादसे के शिकार हुए लोगों के लिए मुआवजे का एलान किया है।
