भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जानकारी दी है कि जहां पश्चिमी भारत के कई हिस्सों से मानसून विदाई लेने लगा है, वहीं हिमालयी राज्यों में इसका असर अब भी सामान्य से कहीं ज्यादा देखने को मिल रहा है। सोमवार को टिहरी जिले के देवप्रयाग और पिथौरागढ़ में बारिश का स्तर 190 मिमी से अधिक दर्ज किया गया। राजधानी देहरादून में भी सोमवार रात से मंगलवार तक सामान्य से कहीं ज्यादा वर्षा रिकॉर्ड की गई। लगातार हो रही बारिश ने आमजन को मुश्किलों में डाल दिया है और फिलहाल मौसम का यही रुख बने रहने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने आज (बुधवार) को भी अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के अनुसार, देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत और नैनीताल जिलों में अधिकांश जगहों पर बारिश हो सकती है, जबकि बाकी जिलों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या बौछारें पड़ने की आशंका है।खासकर देहरादून और नैनीताल जिलों के लिए चेतावनी जारी करते हुए विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और असुरक्षित इलाकों की यात्रा से बचने की सलाह दी है। इन दोनों जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा के साथ गर्जन और बिजली गिरने की संभावना है। विभाग का अनुमान है कि इन क्षेत्रों में आज बारिश का दौर तेज से अत्यधिक तेज रह सकता है।
