देहरादून । राज्य के सरकारी विश्वविद्यालय और डिग्री कालेज में एडमिशन के लिए समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने से चूके युवाओं को सरकार ने एक और मौका दे दिया। अब छात्र-छात्राएं अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी राजकीय विश्वविद्यालय परिसर, सम्बद्ध महाविद्यालय,डिग्री कालेज में सीधे ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे। समर्थ पोर्टल पर इनके रजिस्ट्रेशन कराने की जिम्मेदारी संबंधित संस्थान की होगी।
शुक्रवार को उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने इसके निर्देश दे दिए।
राज्य ने पहली बार विवि और डिेग्री कालेज में एडमिशन के लिए समर्थ पोर्टल की व्यवस्था शुरू की। मई आखिर में समर्थ पोर्टल को रजिस्ट्रेशन के लिए खोल दिया गया था। जुलाई में पोर्टल बंद होने तक इस पर 64 हजार युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया था। लेकिन अब भी बड़ी संख्या में युवा रजिस्ट्रेशन कराने से चूक गए हैं। उच्च शिक्षा विभाग पिछले कुछ दिनों से इसकी तैयारी कर रहा था। समर्थ पोर्टल पर ही साफ्टवेयर को ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए अपडेट किया जा चुका है। शुक्रवार देर शाम अपर सचिव-उच्च शिक्षा प्रशांत आर्य ने विश्वविद्यालयों के कुलपति और कालेज प्राचार्यों को इस बाबत आदेश जारी कर दिए