नैनीताल जिले से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ बीते शुक्रवार को नैनीताल हाईकोर्ट ने हरिद्वार की पंतद्वीप पार्किंग पर सुनवाई की जिसमे हाईकोर्ट ने हरिद्वार की पंतद्वीप पार्किंग के ठेकेदार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सीएम पुष्कर सिंह धामी द्वारा कोविड काल में दिए गए ठेका विस्तार को गलत माना है। और साथ ही इस मामले पर मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ ने उत्तराखंड सरकार को सीबीआई जांच कराने के आदेश दिए हैं। इस मामले की पूरी सुनवाई मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी और न्यायाधीश राकेश थपलियाल की खंडपीठ में की गयी। खंडपीठ ने पार्किंग ठेकेदार को दिए गए एक्सटेंशन में गंभीर अनियमितता का मामला देखते हुए प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने के आदेश सरकार को दिए। प्रतिवादी की ओर से पेश हुए अधिवक्ता विकास बहुगुणा ने बताया कि सरकार ने कोविड काल में हुए नुकसान को देखते हुए पार्किंग ठेकेदार के ठेके को विस्तार दिया था, लेकिन मामले में कोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। अधिवक्ता बहुगुणा ने कहा कि इस निर्णय के खिलाफ अपील दायर की जाएगी।