उत्तराखंड राज्य के ऋषिकेश में आज शुक्रवार को दो युवक देखते ही देखते गंगा नदी के तेज बहाव के साथ बह गए। एसडीआरएफ ने उनकी तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। यह घटना सुबह करीब साढ़े दस बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और तलाश शुरू की। सभी संभावित स्थानों पर और पशुलोक बैराज तक तलाश की गई, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला। गंगा में बहे व्यक्तियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। बताया गया कि एक व्यक्ति नदी में काफी आगे चला गया था। इस दौरान वह तेज बहाव में बहता चला गया। उसका साथी उसे बचाने के लिए आगे गया, लेकिन वह भी तेज बहाव के चलते बह गया।
