देहरादून के सहस्रधारा क्षेत्र में सोमवार देर रात आई आपदा ने तबाही मचा दी। देर रात करीब 11:30 बजे कार्डीगाड़ इलाके में बादल फटने की घटना के बाद मुख्य बाजार में भारी मात्रा में मलबा आ गया, जिससे दो से तीन बड़े होटल और कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। ग्राम प्रधान राकेश जवाड़ी के मुताबिक, बाजार में आई तबाही के दौरान करीब 100 लोग फंस गए थे, जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस दौरान सात से आठ दुकानें पूरी तरह ध्वस्त हो गईं, वहीं कुछ लोगों के लापता होने की भी आशंका जताई गई है, जिनकी तलाश की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही रात दो बजे एसडीआरएफ और फायर सर्विस की टीम को मौके पर रवाना किया गया, लेकिन भारी मलबा जमा होने से टीम वहां तक नहीं पहुंच सकी। लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीन रास्ता खोलने में जुटी है। इधर, आईटी पार्क क्षेत्र में भी भारी मात्रा में मलबा आने से सॉन्ग नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। पुलिस ने आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है। रायपुर थाना प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया कि रात करीब साढ़े 12 से एक बजे के बीच नदी किनारे के इलाके में मलबा जमा हुआ, जिसके बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी राहत कार्य में जुट गईं। फिलहाल हालात नियंत्रण में बताए जा रहे हैं और किसी तरह की जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है।
