देहरादून ।
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जबकि, आईएमडी ने शुक्रवार को अधिकांश हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट रहेगा। उत्तराखंड में इस बार मानसून जमकर बरसा है। पिछले महीने सामान्य से 52 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी ।
पांच से 12 जुलाई के बीच सामान्य से 92 फीसदी ज्यादा बारिश हुई। हरिद्वार में सबसे ज्यादा 456 फीसदी अधिक बारिश हुई। इधर, मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि अभी आगे भी बारिश रहेगी। बुधवार को दून समेत उत्तराखंड के कई हिस्सों में एक-दो दौर की बारिश हुई।
गुरुवार को भी कई जिलों में बारिश हो सकती है। शुक्रवार को भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं। उन्होंने बताया कि देहरादून में बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।