यमुनोत्री पैदल मार्ग पर नौकैंची के समीप हुए भूस्खलन की वजह से लापता लोगों को ढूंढने के लिए आज तीसरे दिन भी सुबह से रेस्क्यू अभियान जारी है। अभी तक लापता लोगों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। एसडीआरएफ की टीम बीते दो दिनों से लापता हुए लोगों को लगातार अपनी पूरी कोशिश करते हुए ढूंढ रही है। आज स्निफर डॉग के जरिए एसडीआरएफ की टीम लापता लोगों को ढूंढने में लगी है। हादसे के बाद जिला प्रशासन ने धाम यात्रा को एक दिन के लिए रोक दिया है। सुरक्षा के मद्देनजर यात्रियों को विभिन्न पड़ावों पर रोककर पैदल और वैकल्पिक मार्ग पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है।
